सुंदरनगर के कांगू में शिमला जा रही एचआरटीसी की बस खाई में गिरी
सभी सवारियां चोटिल, पांच मेडिकल कालेज नेरचौक रेफर
बारिश से धंसी कांगु डैहर की सडक
Next 2 news Himachal
सुंदरनगर।
सुंदरनगर के कांगू में सड़क धंसने से शिमला जा रही एचआरटीसी की बस पचास फुट खाई में गिर गई। बस में सवार सभी सवारियां सुरक्षित है कई सवारियों को चोटें्र है। जिसमें पांच घायल इलाज के लिए नेरचौक रेफर किए गए है। बस ने पलटा नही लिया अन्यथा बड़ी अनहोनी हो सकती थी। कांगू से डैहर मार्ग में पुल के साथ सड़क के किनारे डंपिंग की गई है, जिससे बारिश का पानी सड़क के दूसरे तरफ आने से सड़क क्षतिग्रस्त हो गई, और जैसे ही इस रूट पर पहली बस आई, तो सड़क बैठ गई। गनीमत रही ही बस ने कोई पलटा नही लिया और सीधी ही लटक गई। जिसके कारण बस में सवार यात्रियों सहित चालक परिचालक सुरक्षित है। सुंदररनगर प्रशासन और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर राहत कार्य किए और यात्री सुरक्षित निकाले है।
एचपी 31 बी-1316 बस में चालक सुनील कुमार पुत्र काली निवासी डदोह, कंडक्टर मेघ राम पुत्र हेत राम निवासी बॉल्ट सहित 12 यात्री सवार थे।
2. यात्रियों में दौलत राम पुत्र सुंदरराम निवासी सेरी, रंजिता देवी पत्नी दौलत राम, मस्त राम पुत्र गोविंद राम निवासी बैहली अर्की, बालक राम पुत्र निक्का राम निवासी टाली जडोल, हेम राज पुत्र जगरनाथ निवासी खरोटा कांगू, कश्मीर सिंह पुत्र दिला राम निवासी कामसेहड़ा जडोल, प्यारे लाल पुत्र तारा चंद निवासी पलहोटा, रोशन लाल पुत्र कपुरू राम निवासी टाली जडोल, सुरेश कुमारी पत्नी राकेश कुमार कल्पा जिला किन्नौर, अंजली ठाकुर पत्नी यश पाल ठाकुर निवासी केलौधार चच्योट और रूबी पत्नी फरीद खान निवासी बारल बरोटी के रूप में पहचान हुई है।
3. घटना के समय बस में ड्राइवर और कंडक्टर सहित 12 यात्री सवार थे। करीब सभी सवार चोटिल हुए है। जिन्हे अस्पताल लाया गया है। जिनमे प्राथमिक उपचार के बाद पांच घायलो में रोशन लाल, प्यारेलाल, दौलत राम, कश्मीरी राम और मेघ सिंह कंडक्टर नेरचौक मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भेजे है।
4. घटना के कारणों में भूस्खलन बताया गया है। सड़क के एक किनारे पर भारी मात्रा में मिट्टी डंप की गई है। जिससे पानी से सड़क में दरार पड़ गई और रात भर हुई भारी बारिश से जैसे ही बस इस भाग में पहुंची, उस समय सड़क भूस्खलन के साथ गिर कर हादसे का शिकार हुई है।
तहसीलदार सुंदरनगर वेद प्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि सडक धंसने निगम की बस हादसे का शिकार हुई है। सभी यात्री सुरक्षित है। पांच घायल इलाज के लिए रेफर किया गए है। घायलों प्रशासन की ओर से बतौर राहत पांच हजार की राशि प्रदान की गई है।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any Quary than