स्यांजी के इलेक्ट्रिशियन की बेटी बनेगी डॉक्टर

 स्यांजी के इलेक्ट्रिशियन की बेटी बनेगी डॉक्टर

नवोदय पंडोह स्कूल से पास की है जमा दो

एमबीबीएस के लिए किरन का चयन


Next 2 news Himachal

सुंदरनगर। 

मंडी जिले की इलेक्ट्रिशियन की बेटी डॉक्टर बनेगी। सुंदरनगर के ग्राम पंचायत स्यांजी कोठी गांव के मध्यम परिवार की बेटी ने यह मुकाम हासिल किया है। पंचायत स्यांजी कोठी के अन्तर्गत गांव स्यांजी से तालुक रखने वाली किरन का चयन एमबीबीएस के लिए जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चम्बा के लिए हुआ है। किरन ने नीट में 502 अंक अर्जित किए हैं। किरन ने गत वर्ष जमा दो की परीक्षा 92 प्रतिशत अंक लेकर उत्तीर्ण की है। 


उल्लेखनीय है कि किरन ने जमा हो जवाहर नवोदय विद्यालय- पंडोह से उत्तीर्ण की और उसके बाद आकाश कोचिंग संस्थान चंडीगढ़ से एक वर्ष कोचिंग ली थी। किरन के पिता दासु राम भण्डी में इलैक्ट्रीशियन का कार्य करते हैं और माता तारा देवी सरकारी स्कूल में जेबीटी के पद पर कार्यरत है। किरन के दादा बसन्त राम बीबीएमबी से बतौर फोरमैन सेवानिवृत हुए हैं। किरन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है।

....Ansari


About Himachaltoday.in -by Ansari.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any Quary than