खींचतान और मनमानी के कारण इस पहाडी क्षेत्र के करीब 70 बच्चों की सुरक्षा पर खतरा

खींचतान और मनमानी के कारण इस पहाडी क्षेत्र के करीब 70 बच्चों की सुरक्षा पर खतरा 

खींचतान और मनमानी से हटाई सुरक्षा को लगी लोहे की फैंसिंग 

ग्रामीणों ने शिक्षा मंत्री को भेजा शिकायत पत्र 


Next 2 news Himachal

सुंदरनगर। 

संुदरनगर शिक्षा खंड दो के तहत खरठी राजकीय प्राथमिक स्कूल के बच्चों की जान की सुरक्षा पर खतरा मंडरा रहा है। मिडल और प्राथमिक स्कूल के शिक्षकांें की आपसी खींचतान और मनमानी के कारण इस पहाडी क्षेत्र के करीब 70 बच्चों की सुरक्षा खतरे में पडती देख स्थानीय लोगों ने मोर्चा खोल दिया है और इस संबंध में प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर को लिखित पत्र में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई है। स्कूल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष सहित स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कूल में इस तरह के कांड करीब एक साल पहले से आ रहे है। नए शिक्षक के पद भार संभालने के बाद वर्षो से एक साथ होने वाली प्रार्थना सभा से मिडल स्कूल के बच्चे हटाए गए। इसके उपरांत में मिड डे मील अलग किया गया है। 

अब स्कूलों मेंबच्चों की सुरक्षा को लेकर लोहे की फैंसिंग से बनी सुरक्षा दीवार हटा दी गई है। जिससे यहां शिक्षारत बच्चों की जान की सुरक्षा ही खतरे में पड गई है। जिससे पूरे क्षेत्र में रोष पनप रहा है। स्कूल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष घनश्याम सहित चुनी लाल और हीरावति ने जारी बयान में कहा कि स्कूल की फैंसिंग हटा कर दोनों स्कूलों के 70 से अधिक बच्चोें की जान खतरे में डाल दी गई।  शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की गई है। 


इस संबंध में प्रथमिक स्कूल के प्रभारी दिला राम ने कहा कि प्राथमिक स्कूल में 38 बच्चें है। सुरक्षा दीवार के लिए लगाई लोहे की फैंसिंग पर 97 हजार की राशि व्यय की गई है। जबकि मिडल स्कूल ने 57 हज़ार ऐसे ही फैसिंग लगाने पर खर्च किए है। लेकिन अब इसे मिडल स्कूल के द्वारा हटाया गया है। 

वहीं खरठी मिडल स्कूल के प्रभारी शिक्षक ओम प्रकाश ने कहा कि स्कूल में किसी कंपनी द्वारा एक वाटर प्योरीफायर उपकरण भेंट किया गया था, जो काफी समय से ऐसे ही पडा हुआ था। इसकी प्रोटेक्शन के लिए प्रबंध किया गया है। स्कूल में 30 बच्चे है और टाइंमिग भी अलग हो सकती है। मिड डे मिल के लिए 25 बच्चों के बाद अतिरिक्त कर्मी नियुक्त करने का नियम है। जिसके चलते मिड डे मील अलग किया है। 

यह है शिक्षा मं़त्री को भेजे पत्र का विवरणः 

सेवा में

श्रीमान रोहित ठाकुर जी

माननीय शिक्षा मन्त्री शिमला हि०प्र० ।

विषय:-खरठी राजकीय प्राथमिक स्कूल के 38 बच्चों सहित मिडल स्कूल के 30 बच्चों की जान की सुरक्षा और मनमानी करने वाले शिक्षक के खिलाफ कारवाई की मांग।

श्रीमान जी,

सुंदरनगर शिक्षा खंड दो के तहत खरठी में प्राइमरी और मिडल स्कूल के बच्चों की सुरक्षा को मिडल स्कूल के शिक्षक की मनमानी ने खतरे में डाल दिया है। यह कि साथ साथ बने प्राइमरी स्कूल ने सुरक्षा दीवार के रूप में करीब तीन वर्ष पहले लोहे की फसिंग 97 हजार खर्च करके लगाई है। जबकि मिडल स्कूल ने 57 हज़ार ऐसे ही फैसिंग लगाने पर खर्च किए है।

यह कि मिडल स्कूल के शिक्षक जिसे साल भर यहां आए हुए हुआ हैए उन्होंने प्राइमरी स्कूल की फेंसिंग उखाड़ कर एक वर्षो पुराने वाटर प्यूरीफायर की सुरक्षा में लगा दी है जिसका अब प्रयोग भी नहीं हो रहा है।

यह कि मिडल स्कूल के उक्त शिक्षक ने उच्च अधिकारियों से आपसी समझ बना कर दोनो स्कूल के बच्चों की प्रातः सभा को अलग अलग कियाए जबकि प्राइमरी में 38 और मिडल में मात्र 30 बच्चे शिक्षारत है |

यह कि मिडल स्कूल के उक्त शिक्षक किसी व्यक्तिगत स्वार्थ की पूर्ति के लिए मिड डे मिल को भी दोनो स्कूल से अलग किया और मात्र तीस बच्चों के भोजन बनाने के लिए चहेते कुक की अतिरिक्त भर्ती भी की है।

अतः निवेदन है कि शिक्षक की मनमानी से जहां स्कूल में बच्चों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है। वही विभिन्न रूप से शिक्षा विभाग पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ थोप कर स्वार्थ  साधा जा रहा है। ग्रामीण मामले की निष्पक्ष जांच और दोषी के खिलाफ कारवाई की मांग करता है।

दिनांक : 9.8.2023

प्रार्थीगण

एस.एम.सी. प्रधान 


...Ansari


About Himachaltoday.in -by Ansari.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any Quary than