H.P.Govt.Employees: छठे वेतन आयोग का एरियर, लंबित महंगाई भत्ता की किस्तो सहित एरियर की भुगतान करे सरकारः कर्मचारी महासंघ

H.P.Govt.Employees:  छठे वेतन आयोग का एरियर, लंबित महंगाई भत्ता की किस्तो सहित एरियर की भुगतान करे सरकारः कर्मचारी महासंघ




H.P.Govt.Employees:  छठे वेतन आयोग का एरियर, लंबित महंगाई भत्ता की किस्तो सहित एरियर की भुगतान करे सरकारः

HimachalToday.in

सुंदरनगर। हिमाचल प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ ने मांग की है कि राज्य सरकार से छठे वेतन आयोग का एरियर, लंबित महंगाई भत्ता की किस्तो सहित एरियर और कर्मचारियों की अन्य देयताओं का शीघ्र भुगतान किए जाने की मांग की है। संघ ने राज्य सरकार के अधीन आने वाले तमाम निगमो और बोर्डों के कर्मचारियों को भी पुरानी पेंशन योजना लागू की जाने की मांग को फिर से दोहराया है। 

अनुबंध कर्मचारियों को पूर्व की भांति वर्ष में दो बार नियमित किया जाए, जिला परिषद कैडर के कर्मचारियों का पंचायती राज या ग्रामीण विकास विभाग में विलय किया जाए तथा आउटसोर्स पर नियुक्त कंप्यूटर अध्यापकों और स्कूल प्रबंधन समिति के तहत नियुक्त अध्यापकों को नियमित किया जाए। 

आउटसोर्स पर नियुक्त कर्मचारियों को नियमित की मांग

आउटसोर्स पर नियुक्त कर्मचारियों को नियमित करने की नीति बनाई जाए। संघ आउटसोर्स पर नियुक्त कर्मचारियों को नियमित करने की मांग को सरकार के समक्ष रखेगा। ताकि इस काडर का भी भविष्य सुनिश्चित किया जा सके। 

मिड डे मील वर्कर्स. आशा वर्कर्स और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी सरकारी कर्मचारी घोषित करने की मांग को भी शामिल किया जाएगा।

रविवार को सुन्दरनगर में होगा राज्य कर्मचारी महासंघ जिला मण्डी का अधिवेशन 

हिमाचल प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ का 1 दिसम्बर 2024 को सुन्दरनगर में जिला मण्डी का अधिवेशन आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ से संबद्ध हिमाचल प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ का जिला मण्डी का अधिवेशन प्रदेश अध्यक्ष नरेश ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित होगा। जिसमें संघ के महासचिव उमेश शर्मा विशेष रूप से शामिल होंगे। 


प्रदेश अध्यक्ष नरेश ठाकुर को मांग पत्र सौंपेगा महासंघ 

बैठक में राज्य कर्मचारी महासंघ प्रदेश के कर्मचारियों को आ रही समस्याओं पर मंथन किया जाएगा। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष नरेश ठाकुर को मांग पत्र सौंपा जाएगा। बैठक में सुशील शर्मा उपाध्यक्ष कुसुम शर्मा उपाध्यक्षा पंकज शर्मा प्रैस सचिव जगदीश राणा विजय कुमार दर्शन राणा हेत राम शर्मा हेमन्त ठाकुर आदि भाग लेगे इस बैठक में संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एन आर ठाकुर तथा प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मण्डी के पूर्व अध्यक्ष नन्द लाल ठाकुर भी अपनी गरिमा मय उपस्थिति दर्ज करेगें। 

निगमो और बोर्डों के कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना लागू करे सरकार 

संघ के प्रदेश प्रैस सचिव पंकज शर्मा ने कहा कि इस अधिवेशन में जिला भर से शिक्षक व कर्मचारी भाग लेंगे। इस अधिवेशन में दो सत्र होंगे और उसी दिन नई कार्यकारिणी का चुनाव भी किया जाएगा।Read More: 


x

About Himachaltoday.in -by Ansari.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any Quary than