जयराम सरकार के काले फैसले करे निरस्त : बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति

जयराम सरकार के काले फैसले रद्द कर बचाए बल्ह की जमीन: बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति
Next 2News Himachal
बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति ने कहा कि बल्ह एअरपोर्ट की अधिसूचना व अनुबंध को निरस्त किया जाए। जयराम सरकार के काले फैसले रद्द कर बल्ह की उपजाऊ जमीन बचाई जाए। 
 _बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति की कंसा मैदान में प्रस्तावित हवाई अड्डे को लेकर प्रेम चौधरी की अध्यक्षता में सयुंक्त बैठक का आयोजन किया गया। 
 _बैठक में सचिव नन्दलाल वर्मा ने कहा कि हिमाचल सरकार के नए मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू से मांग की जाएगी कि पिछली जयराम सरकार ने बिना विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट व आर्थिक सर्वे किये बगैर एकतरफा फैसला लिया गया था और दूसरी तरफ इस परियोजना को आनन-फानन में विना पर्यावरण की मंजूरी हेतु इस ड्रीम प्रोजेक्ट को लिनियर क्षेत्र घोषित करबाने की फ़िराक आगे बढ़ रही थी। जबकि आज तक देश में कोई भी एअरपोर्ट नहीं बन पाए है। इसलिए प्रस्ताबित बल्ह एअरपोर्ट की अधिसूचना व अनुबंध को निरस्त किया जाये और बल्ह की उपजाऊ जमीन को बचाया जाये I
_प्रेम चौधरी ने कहा कि प्रस्तावित हवाई अड्डे से 12000 जनसँख्या मुख्यता जिसमे दलित व पिछड़ा बर्ग शामिल है , 2500 मकान, 400 करोड़ नकदी फसले (टमाटर,गोभी आदि) /कृषि उत्पादन, 300 व्यापारिक दुकाने, हजारों पशुधन व दूध उत्पादन,15 सिंचाई व्यवस्था व पीने के पानी, टावर लाइन, बिजली, सम्पर्क मार्ग, स्कूलों में पढ़ने वाले हजारों बच्चे, सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थान, मन्दिर, गुरुद्वारा, डयोडा जंगल ब उसके सामुदायक अधिकार, लाखों छोटे-बड़े पेड़,कृषि उद्योग, कृषि मशीनरी आदि सब ख़तम हो जाएगी, भूमि के सर्कल रेट इतने कम है। कि कोड़ियो के भाव में जमीन ले ली जाएगी अत: मांग की जाती है कि हवाईअड्डे को गैर उपजाऊ जमीन पर बनाया जाये I
_हिमाचल किसान सभा जिला मंडी के उप प्रधान परस ने कहा कि हाल ही में जो सामाजिक सर्वे किया जा रहा हे। उसमे जो सवाल किसानों से पूछे जा रहे है। उनका बल्ह के किसानों के सामाजिक एवं आर्थिक का बयौरा कतई मेल नहीं खाता और मांग की जाती है कि सर्वे की प्रश्नावली को स्थानीय आधार पर ब्यौरा लिया जाये ताकि जनता की सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति का सही मूल्यांकन किया जा सके I
_बैठक में बल्ह बचायो किसान संघर्ष समिति, जिसमे प्रधान, प्रेम चौधरी, सचिव, नन्द लाल वर्मा के इलावा, पूर्व उपप्रधान श्याम लाल,  भवानी सिंह, हरीराम, पन्ना लाल, जगदीश, अमरसिंह वालिया, बलदेव चौधरी, कैप्टन प्रेमदास, नन्द लाल, हिमाचल किसान सभा जिला मंडी के उप प्रधान परस राम ब भूमि अधिग्रहण प्रभाबित मंच के संयोजक जोगिन्दर वालिया ने हिस्सा लिया I

About Himachaltoday.in -by Ansari.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any Quary than