कबड्डी टीम का चयन करेगी सिरड़ा स्पोर्ट्स अकैडमी

जूनियर और सब जूनियर लड़कियों की चुनेगी टीमें 
        Next2News Himachal 

सुंदरनगर की सिरडा स्पोर्ट्स अकैडमी जूनियर और सब जूनियर लड़कियों की कबड्डी टीम का चयन करेगी। जूनियर टीम में 9 से 14 साल की लड़कियों और सब जूनियर में 12 से 18 साल की लड़कियों के कबड्डी की टीम का ट्रायल 18 से 21 जनवरी तक होंगे। सिरडा  इंजीनियर कॉलेज के चेयरमैन ई निक्का राम चौधरी ने कहा कि सिरडा स्पोर्ट्स अकैडमी जूनियर और सब जूनियर लड़कियों की कबड्डी टीम का चयन करेगी। जिसमे हिमाचल प्रदेश के कबड्डी खिलाड़ी लड़कियों के साथ पंजाब हरियाणा राज्य की खिलाड़ी भी शामिल होंगे।
... अंसारी 

About Himachaltoday.in -by Ansari.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any Quary than