जूनियर और सब जूनियर लड़कियों की चुनेगी टीमें
सुंदरनगर की सिरडा स्पोर्ट्स अकैडमी जूनियर और सब जूनियर लड़कियों की कबड्डी टीम का चयन करेगी। जूनियर टीम में 9 से 14 साल की लड़कियों और सब जूनियर में 12 से 18 साल की लड़कियों के कबड्डी की टीम का ट्रायल 18 से 21 जनवरी तक होंगे। सिरडा इंजीनियर कॉलेज के चेयरमैन ई निक्का राम चौधरी ने कहा कि सिरडा स्पोर्ट्स अकैडमी जूनियर और सब जूनियर लड़कियों की कबड्डी टीम का चयन करेगी। जिसमे हिमाचल प्रदेश के कबड्डी खिलाड़ी लड़कियों के साथ पंजाब हरियाणा राज्य की खिलाड़ी भी शामिल होंगे।
... अंसारी
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any Quary than