एनएसयूआई ने कालेज प्रबंधन को दी 10 दिन की मोहलत

एनएसयूआई ने कालेज प्रबंधन को दी 10 दिन की मोहलत 

मांगे पूरी न हुई तो सडकों पर उतरेंगे छात्र 

एनएसयूआई ने कालेज को आंदोलन दी चेतावनी


Next 2News Himachal 

सुंदरनगर।

                  सुंदरनगर महाराजा लक्ष्मनसेन स्मारक महाविद्यालय में एनएसयूआई इकाई ने इकाई अध्यक्ष अनित जसवाल की अध्यक्षता में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ कामेश्वर कुमार को महाविद्यालय की विभिन्न मांगो के संबंध में ज्ञापन सौंपा। एनएसयूआई ने कालेज प्रबंधन को 10 दिन की मोहलत दी है। एनएसयूआई ने कालेज को आंदोलन दी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मांगे पूरी न हुई तो छात्र सडकों पर उतरेंगे। मांगों पर चर्चा करते हुए एनएसयूआई ने महाविद्यालय के महिला छात्रावास की दयनीय हालत के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया। महविद्यालत के छात्रावास की हालत बहुत दयनीय है लम्बे समय से छात्रावास में पेंट तक का कार्य नहीं हुआ है। इसके साथ एनएसयूआई ने कॉलेज प्रशासन से महाविद्यालय में बस पास काउंटर की व्यवस्था करने की भी मांग की तथा महाविद्यालय के पार्कों में बैठने हेतु बेंचो की व्यवस्था , जल्द से जल्द आईडी कार्ड बनाने और महाविद्यालय में कूड़ेदानों की उचित व्यवस्था करने को भी मांग की ।एनएसयूआई ने महाविद्यालय में लगे विभिन्न संगठनों के पोस्टरों को हटाने की मांग की। 

 


  एनएसयूआई के कैंपस अध्यक्ष अनित जसवाल में कहा कि एनएसयूआई सदैव महाविद्यालय व छात्रहित से संबंधित समस्याओं को प्रमुखता से उठाती आई है इसी कड़ी में एनएसयूआई ने महाविद्यालय के प्राचार्य को अनेक समस्याओं के समाधान हेतु ज्ञापन सौंपा है।  उन्होंने कहा कि यदि दस दिन के भीतर प्रशासन इन समस्याओं का समाधान नहीं करता है तो एनएसयूआई उग्र आंदोलन करने से गुरेज नहीं करेगी।

      इस अवसर पर एनएसयूआई अध्यक्ष अनित जसवाल, उपाध्यक्ष पल्लवी, अभय, भवानी, रुचिका, शीतल, अंकिता, नितिन, अर्पित, हर्ष, वर्षा, केसर, साक्षी, दिव्यांश, निशांत, पुष्पा, पलक, साहिल, तरुणा व अन्य एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित रही।


About Himachaltoday.in -by Ansari.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any Quary than