कुल्लू के मुसलिम समुदान ने प्राकृतिक आपदा में मदद को बढाया हाथ
मुख्यमंत्री राहत कोष को मुसलिम समुदान ने भेजा सवा लाख का बैंक ड्राफ्ट
Next 2 News Himachal
कुल्लू।
कुल्लू मुस्लिम वेलफेयर कमेटी ने प्राकृतिक आपदा व त्रासदी के नुकसान में मदद की पहल की है। आल हिमाचल मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी के उपाध्यक्ष फिरासत खान, कुल्लू जामा मस्जिद के इमाम सैयद नबाव हासमी, जिला कुल्लू मुस्लिम वेलफेयर कमेटी के उपाध्यक्ष इब्राहिम भारती, सहित जीसान, अकरम खान भी शामिल हुए और उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग को मुख्यमंत्री राहत कोष में 1.25.000 की राशि का बैंक ड्राफ्ट भेंट किया। उपाध्यक्ष फिरासत खान ने जारी बयान में कहा कि जिला कुल्लू मुस्लिम वेलफेयर कमेटी कुल्लू द्वारा अभी हाल में आई प्राकृतिक आपदा व त्रासदी के फलस्वरुप जान माल का भारी नुकसान हुआ इस त्रासदी और आपदा की घड़ी में मानव सेवा भाव के मद्देनजर आज मुख्यमंत्री राहत कोष में जिलाधीश कुल्लू के माध्यम से मुबलिग रूपये 1,25,000 (एक लाख पच्चीस हजार) का बैंक ड्राफ्ट भेंट किया।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any Quary than