जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दी शहमात
अन्डर 9 लडकियों में दीक्षा प्रथम
जिला मंडी में नवंबर माह में होगी अन्डर 13 की राज्य शतरंज प्रतियोगिता
Next 2News Himachal
सुंदरनगर ।
जिला मंडी शतरंज संघ द्वारा लडके और लडकियों में अंडर 19 ओपन, अन्डर 15, अंडर 9 की जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता कृषि सामुदायिक सभागर जवाहर पार्क में आयोजित की गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्युत मंडल के अधिशासी अभियंता राजेश कौंडल ने किया। आयोजक प्रवक्ता हंसराज ठाकुर ने बताया कि जिला के विभिन्न क्षेत्रों से खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। अंडर 19 ओपन में 10, अन्डर 15 लडकियों में 12, अन्डर 15 लडकों में 27, अन्डर 9 लडकियों में 12, अन्डर 9 लडकों में 14 सहित कुल 73 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में शिरकत की।
प्रदेश के सीनियर नैशनल ऑर्बिटर राजकुमार शर्मा प्रतियोगिता के चीफ ऑर्बिटर रहे व सीनियर नैशनल आर्बिटर हंस राज़ ठाकुर तथा नैना देवी डिप्टी चीफ ऑर्बिटर व अरविन्द शर्मा, प्रांजली शर्मा, जतिन शर्मा व रूप सिंह ठाकुर ने बतौर आर्बिटर भूमिका का बखूबी निर्वहन किया। इस मौके पर जिला मंडी शतरंज संघ के कोषाध्यक्ष नीरज शर्मा, पूर्व में राज्य शतरंज चौंपियन रहे सुलेमान अंसारी सहित बहुत मात्रा में अभिभावक मौजूद रहे। प्रतियोगिता के समापन पर दुर्गेश चन्दन ( कैप्टन मर्चेंटनेवी) द्वारा विजेता खिलाड़ियों को टॉफी व मैडल देकर सम्मानित किया गया व कैप्टन दुर्गेश की तरफ से बच्चों को दो बार रिफ्रेशमेंट भेंट की गई।
यह रहे प्रतियोगिता में विजेता खिलाडी-
अन्डर 9 लडकियों में दीक्षा, परिधि शर्मा व श्रृष्टि ठाकुर क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहीं। स्कूल अंडर 19 लडकों में प्रणब ठाकुर प्रथम, परनव द्वितीय व आएश तृतीय स्थान पर रहा। अंडर 15 लडकियों में सुनिधि सिंह प्रथम, पर्णिका द्वितीय व निशिता स्थिति स्थान पर रहीं। अंडर 15 लडकों में सात्विक संख्या प्रथम विवेक ठाकुर द्वितीय अवनीत ठाकुर तृतीय स्थान पर रहा। अंडर 19 ओपन में गुंजन प्रथम, दुर्लभ कुमार द्वितीय व हर्ष ठाकुर तृतीय स्थान पर रहा।
राजकुमार शर्मा ने बताया कि राज्य शतरंज संघ द्वारा अन्डर 13 की राज्य शतरंज प्रतियोगिता नवंबर माह में जिला मंडी में आयोजित की जाएगी। जबकि इससे पहले जिला स्तर पर अन्डर 13 लडके लडकियों शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। अंडर 19, अन्डर 15 व अंडर 9 आयु वर्ग राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिला मंडी के हर आयु वर्ग के प्रथम दो खिलाड़ियों का राज्य शतरंज प्रतियोगिता शुल्क जिला मंडी शतरंज संघ वहन करेगा।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any Quary than