बच्चे के जन्म से घण्टे भर के बाद ही स्तनपान का महत्व
अन्तरराष्ट्रीय स्तनपान सप्ताह के समापन अवसर पर कटेरू में कार्यशाला आयोजित
Next 2 News Himachal
सुंदरनगर।
सुंदरनगर महिला एवं बाल विकास परियोजना विभाग के कटेरू सर्कल में महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तनपान सप्ताह के समापन अवसर पर माता के दूध के महत्व पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कटेरू सर्कल की सुपरवाइजर नर्वदा शर्मा ने इस वर्ष की थीम आइए स्तनपान कराएं और काम करें, विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि बच्चे की वृद्धि व विकास के लिए मां के दूध को अमृत त्तुल्य है। बच्चे के जन्म से 2 वर्ष तक के गोल्डल पीरियड पर माता के दूध आधार है। उन्होंने गर्भवती व धात्री माताओं को नियमित स्वास्थ्य जांच कराने का आह्वान किया।
सुपरवाइजर नर्वदा शर्मा ने कहा कि बालिका लिंगानुपात को दुरुस्त करने वारे जिला प्रशासन की ओर से देई अभियान शुरू कर गांव गांव में लोगो को जागरूक किया जा रहा है।
उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही बेटी है अनमोल योजनाए मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजनाए मुख्यमंत्री कन्यादान योजनाए मदर टेरेसा असहाय मातृ संबल योजनाए मुख्यमंत्री शगुन योजना की भी विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर कटेरू ग्राम पंचायत में प्रधान लेख राम, आशा कार्यकर्ता सुनीता तथा आंगवाड़ी कार्यकर्ता के रूप में शांता भावना आरती कमलेश्वरी मीना निर्मला नीलिमा पुष्प लता मीरा सहित ग्रामीण महिलाएं शामिल हुई है।
...Ansari
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any Quary than