कारगिल युद्ध में 31 जुलाई 2000 को शहीद हुए जगदीश चंद को दी श्रद्धांजलि
मेरी माटी मेरा देश.. शहीदों को नमन कार्यक्रम का आयोजन
Next 2News Himachal
सुंदरनगर
महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ कामेश्वर कुमार ने कारगिल युद्ध में 31 जुलाई 2000 को देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए 1994 से 4 डोगरा रेजिमेंट में सेवारत शहीद जगदीश चंद के पिता गंगा राम, माता कौला देवी, भाई रमेश चंद और चमन लाल को शॉल, टोपी और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया है।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में प्राचार्य डॉ कामेश्वर कुमार ने शहीदों को नमन करते हुए जगदीश चंद को भाव भीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने उपस्थित स्वयंसेवियों को स्वयं को दिशा निर्देशित कर देश के विकास में अपना सार्थक योगदान देने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में जगदीश चंद की स्मृति में महाविद्यालय प्रांगण में पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर स्वयंसेविओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इससे पहले कार्यक्रम की जानकारी देते हुए एन एस एस इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ कविता शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वतन्त्रता के 75 वर्ष के उपलक्ष्य पर आयोजित कार्यक्रमों में 9 अगस्त से 30 अगस्त तक मेरी माटी मेरा देश-शहीदों को नमन कार्यक्रम पंचायत, ब्लॉक, जिला और राष्ट्र स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहें हैं।
इसी कड़ी में महाविद्यालय की एन एस एस इकाई द्वारा शहीद के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें प्राचार्य डॉ कामेश्वर कुमार और राजमल राणा ने विशेष रूप से शिरकत की तथा मेरी माटी मेरा देश -शहीदों को नमन कार्यक्रम के अंतर्गत सुंदरनगर क्षेत्र के जुगाहन छातर पंचायत के 4 डोगरा रेजिमेंट में तैनात सिपाही शहीद जगदीश कुमार के परिवार श्री गंगा राम, मति कौला देवी, रमेश चंद और चमन लाल को सम्मानित कर शहीद जगदीश चंद की वीरता को याद किया और भाव पूर्ण श्रद्धांजलि दी।
....Ansari
Read More-
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any Quary than