हिमाचल के मुख्यमंत्री के हेलिकाप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

 हिमाचल के मुख्यमंत्री के हेलिकाप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग 

चिन्हित जगह से पांच सौ मीटर दूर हुई सुरक्षित लैंडिंग

बारिश से क्षति का स्वयं ग्राउंड जीरो रिपोर्ट ले रहे मुख्यमंत्रीे




         Next 2 News Himachal

शिमला।  

शिमला जिला के ऊपरी इलाकों के दौरे पर रवाना हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ गई। पायलटों की सूझबूझ से हेलिकॉप्टर में सवार मुख्यमंत्री और इनके साथ सवार लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, ठियोग विधायक कुलदीप राठौर सहित मुख्यमंत्री के पीएसओ पूरी तरह सुरक्षित हैं। 


प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री सुक्खू का हेलीकॉप्टर रामपुर के बिथल में उतरा जाना था। लेकिन चिन्हित स्थान पर हेलीकॉप्टर उतर ही नहीं पाया और आनन-फानन में पायलट को चिन्हित स्थान से 500 मीटर की दूरी पर हेलीकॉप्टर उतारना पड़ा। पायलटों की मुस्तैदी से हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं। 

बता दें कि स्थानीय प्रशासन ने जेएसडब्ल्यू कंपनी के प्रोजेक्ट परिसर में हेलीपैड बनाया था, लेकिन यहां लैंडिंग नहीं हो सकी। 


उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू इन दोनों ऊपरी शिमला के दौरे पर हैं। बीते दिनों भारी बारिश के कारण हुई भारी तबाही और आम जनता और सेब बागवानों की समस्याएं और इनको राहत देने के लिए किए जा रहे कार्याें की स्थिति का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री स्वयं ग्राउंड जीरो रिपोर्ट ले रहे हैं। जिसके लिए यह दौरा किया जा रहा है। इससे पहले बुधवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू रामपुर और ठियोग विधानसभा क्षेत्र में प्रभावित इलाकों का दौरा किया और ग्रामीणों से भेंट कर दर्द सांझा किया था। 

...Ansari


About Himachaltoday.in -by Ansari.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any Quary than