स्ंयाजी कोठी रोड पर टूटी सड़क से बढ़ रही परेशानी
जान जोखिम में डाल कर करनी पड रही आवाजाही
लोक निर्माण मंत्री से की मांगः विभाग की लापरवाही पड रही भारी
नाचन।
नाचन विधानसभा क्षेत्र की जयदेवी स्ंयाजीकोठी रोड पर टूटी सड़क के कारण लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है। इस मार्ग से कई गांवों की तरफ रास्ता जाता है। साथ ही अस्पताल और सब्जी मंडी में जाने के लिए इसी मार्ग का प्रयोग होता है। विभाग की लापरवाही के रवैये से परेशान वार्ड सदस्य मनी राम ने लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह से मामले में जल्द कार्रवाई करने की मांग की है।
बारिश से टूट गई सड़क
पंचायत को जोडने वाले रोड पर टूटी सड़क के कारण वहां भूस्खलन और संडक बह गई है। बारिश के पानी के कारण लोगों को आवागमन करने में हादसे का डर सताता रहता है। ग्रामीणों में नौकरी पेशा लोग, स्कूली बच्चे और किसानों सहित बीमारों को मजबूरन आवाजाही करनी पड रही है।
विभाग के अधिकारी सहित प्रशासन नहीं कर रहा सुनाई
भूस्खलन के कारण सड़क हादसे का सबब बनती जा रही है। इस टूटी सड़क पर बरसाती पानी से कभी से सडक के षेश बचे भाग के किरने की आशंका बनी हुई है। जिससे लोगों को आवागमन करने के दौरान हादसे का डर सताता रहता है। प्रशासन और विभाग से मांग की गई है। लेकिन आालम यह है कि विभाग द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है।
अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा भुगत रही जनताः मनी राम
जय देवी वर्तमान में संयाजीकोठी पंचायत के वार्ड सदस्य और समाजसेनी मनी राम ने कहा कि सड़क की बदहाल स्थिति को लेकर प्रशासन व लोक निर्माण विभाग का लचर रवैया जिम्मेदार है। इसका खामियाजा स्थानीय लोग भुगत रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो वह लोगों के साथ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने को बाध्य होंगें।
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह
इस संबंध में विभाग के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि बारिश के कारण प्रदेश में सबसे अधिक सडकों की क्षति हुई है। ग्रामीणों की मांग पर जल्द कार्रवाई कर सुरक्षित मार्ग सुविधा उपलब्ध करने के विभाग के उच्च अधिकारियों को निर्देश किए गए है।
...Ansari
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any Quary than