नाल में प्रशासन ने बाढ में फंसे आठ परिवार हटाए
भग्यार में भूस्खलन से क्षतिग्रस्त कार
बाल बाल बची निजी बस के मालिक की जान
Next 2 News Himachal
सुंदरनगर।
सुंदरनगर के चुरड पंचायत के नाल में बुधवार रात हुई बारिश से आए पानी की चपेट से आठ परिवारों को रेस्क्यू किया गया। सिहली गांव में मनोज कुमार की गौ शाला गिरने से एक गाय और दो बकरियों की मौत हो गई है।
चुरड में पूर्व विधायक सुंदरनगर व पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर
वीरवार को पूर्व विधायक सुंदरनगर व पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने प्रभावित चुरड ग्राम पंचायत का दौरा किया और पीडित लोगों से चर्चा की। उन्होंने अचानक आई बाढ़ से नुकसान का जायजा लिया और अधिकारियों को पीडित परिवारों की सहायता करने केेेेेेेेेेेेेेेेेेेे निर्देश दिए है। उन्होंने लोगों से आपदा को लेकर सतर्क रहने की अपील भी की है। चुरड पंचायत के नाल में बारिश से आए पानी की चपेट में फंसे आठ परिवारों को प्रशासन ने हटा कर सुरक्षित जगह भेजा है।
वहीं दूसरी और संुदरनगर करसोग रूट पर भग्यार में मूसलाधार बारिश के कारण रात करीब 2 बजे हुए जबरदस्त भूस्खलन की चपेट में एक कार एचपी 30 5979 आई गई। घीढी पंचायत की प्रधान कौशल्य देवी ने कीा कि कार दब गई है। गनीमत रही कि कार के सभी सवार सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि कार सवार दोनों ने भागकर अपनी जान बचाई है। कार में सवार करसोग रूट की निजी बस के मालिक बताए गए है।
घीडी ग्राम पंचायत का भग्यारबता दें कि घीडी ग्राम पंचायत के भग्यार में भूस्खलन थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस स्थल पर बार बार पहाडी से पत्थर गिरने की घटना पेश आ रही है। हाल ही में इस क्षेत्र में एक जीप गिर कर क्षतिग्रस्त होने से पांच लोगों की मौत भी हो चुकी है।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any Quary than