अंडर ग्राउंड की जाए भोजपुर बाजार की बिजली की तारें-महिला दुकानदार को मुआवजा देने की भी मांग

अंडर ग्राउंड की जाए भोजपुर बाजार की बिजली की तारें

बिजली की लटकी तारो के कारण मंडरा रहा खतरा 

विद्युत विभाग को हिमाचल प्रदेश संयुक्त व्यापार संगठन ने सौंपा ज्ञापन 


                          Next 2 news Himachal

संुदरनगर। 

हिमाचल प्रदेश संयुक्त व्यापार संगठन (हिमाचल प्रदेश) के प्रदेश संगठन सचिव सुरेश कुमार कौशल (बब्बू पंसारी) के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने भोजपुर बाजार में दुकानों के आगे बिजली की लटकी तारो को हटा कर अंडरग्राउंड करने को लेकर ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने मई माह मेें बिजली की एचटी लाइन से करंट लगने से झुलसी ब्यूटिर्पालर की मालिक महिला दुकानदार को मुआवजा देने की भी मांग की है। 

वीरवार को बब्बू पंसारी ने जारी बयान में कहा कि भोजपुर बाजार में दुकानों के आगे बिजली की तारे लटकी हुई है। जिससे कभी भी किसी अनहोनी की आशंका बनी रहती है। उन्होंने कहा कि विभाग को ज्ञापन सौंप कर तारे हटाने की मांग की गई है। ताकि दुकानदारों को बिजली की लटकी तारो के कारण मंडरा रहे खतरे से निजात मिला पाए।  

उन्होंने बताया कि भोजपुर बाजार में जगह-जगह खम्बों के साथ तारें लटकी हुई है। जिसके कारण बाजार मे कई बार हादसे होने से टले है! हमारा निवेदन है! कि इन तारों को अंडर ग्राउंड किया जाए, जिससे नुकसान न हो। क्योंकी पहले भी भोजपुर स्कूल के सामने व्यपारी का नुकसान हुआ था। बाजार में बार-बार लाईट बंद होने और आने की वजह भी यही हो सकती है। उन्होंने कहा हमारा निवेदन है जल्दी से जल्दी इसके उपर ध्यान दें। इस अवसर पर कार्यकारिणी के सदस्य भी शामिल हुए है।



About Himachaltoday.in -by Ansari.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any Quary than