Himachaltoday. 31 को कहां रहेगी बिजली बंद

Himachaltoday. 31 को कहां रहेगी बिजली बंद
हिमाचल टुडे न्यूज। 
(मनीष राव)
सहायक अभियंता  विद्युत उपमंडल सलापड ने जारी बयान में सूचित किया जाता है सेरी कोठी फीडर कीk
 आवश्यक मुरम्मत के निर्देश 
कि दिनाँक 31.08.2024 को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक 11KV सेरिकोथी फीडर में आवश्यक मुरम्मत तथा लाइन के नजदीक पेड़ों की कटिंग के कार्य किए जाएंगे।
जिस कारण दिनांक 31.08.2024 सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक कून,खरनी,धारली, सेरी कोठी , बलग, सलग,  ललग, जडेर, बंदली,। डूघल, रोपा बंदला, सॉल, जरल आदि के आस पास के सभी क्षेत्रों में बिजली बाधित रहेगी।

About Himachaltoday.in -by Ansari.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any Quary than