MilkFed: एसडीएम अमर नेगी ने मिल्कफैड की मिठाइयों के स्टॉल का किया शुभारंभ

MilkFed: एसडीएम अमर नेगी ने मिल्कफैड की मिठाइयों के स्टॉल का किया शुभारंभ

MilkFed: एसडीएम अमर नेगी ने मिल्कफैड की मिठाइयों के स्टॉल का किया शुभारंभ


Himachal Today News- सुंदरनगर।

दिवाली त्योहार के मद्देनजर हिमाचल प्रदेश मिल्क फैडरेशन के द्वारा नगर परिषद सुंदरनगर के सामने जवाहर पार्क के साथ देसी घी और शुगर फ्री मिठाइयों का स्टॉल लगाया गया जिसका शुभारंभ एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी ने किया। त्यौहारों की मिठास को बढ़ाने के लिए हिमाचल सरकार के उपक्रम मिल्कफेडरेशन ने भी अपने उत्पादों को बाजारों में पहुंचा दिया है। मिल्कफेड द्वारा पहाड़ी दूध से बनाई गई मिठाईयों का स्टॉल शहर में शुरू हो गया है। मिल्क फेडरेशन के यूनिट इंचार्ज विश्वकांत शर्मा ने बताया कि मिल्कफेड द्वारा 18 प्रकार की मिठाईयों और गिफ्ट पैक को बाजार में उतारा गया है। गत वर्ष के मुकाबले सिर्फ पंजीरी और काजू बर्फी के दामों में बढ़ोतरी की गई है, जबकि बाकी सभी मिठाईयों के दाम सामान्य ही हैं। मिल्क फेडरेशन द्वारा पूरे प्रदेश में त्यौहारों के मौके पर इस तरह के स्टॉल लगाए गए हैं जहां पर लोग जाकर मिल्क फेडरेशन के उत्पादों को खरीद सकते हैं। लोगों की सुविधा के लिए शुगर फ्री उत्पाद भी मुहैया करवाए जा रहे हैं।

मिल्क फैड ने लगाया शुद्ध और गुणवत्तापूर्ण व शुगर फ्री मिठाइयों का स्टॉल 

शुभारंभ अवसर पर एसडीएम अमर नेगी ने मिल्क फैड के अधिकारियों को इस पहल के लिए बधाई दी। एसडीएम ने कहा कि यह पहली बार है कि सुंदरनगर में मिल्क फैड के द्वारा शुद्ध और गुणवत्तापूर्ण व शुगर फ्री मिठाइयों का स्टॉल लगाया जा रहा है। मिल्क फैडरेशन के द्वारा लगाए गए स्लॉट में सभी दूध से बने उत्पाद रखे गए हैं और यहां पर रखे गए उत्पाद व मिठाइयों की गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। यहां जो भी उत्पाद और मिठाइयां रखी गई है वह बिल्कुल शुद्ध, स्वच्छ, स्वादिष्ट और क्वालिटी टेस्टेड है। एसडीएम ने सुंदरनगर की जनता से आग्रह किया कि वे मिल्क फैड के द्वारा लगाए गए इस स्टाल में रखे उत्पाद और मिठाइयों को जरूर इस्तेमाल करें।

MilkFed: एसडीएम अमर नेगी ने मिल्कफैड की मिठाइयों के स्टॉल का किया शुभारंभ


इस अवसर पर एचपी मिल्क फैड यूनिट इंचार्ज - विश्वकांत शर्मा, गुणवत्ता नियंत्रण अधिकारी विनय कुमार,  तकनीकी अधीक्षक नीतीश चौधरी, दूध खरीद सहायक हितेश शर्मा, सहित टीम में चंदन शर्मा, राकेश, नगर परिषद सुंदरनगर के कार्यकारी अधिकारी हितेश सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Read More: 

About Himachaltoday.in -by Ansari.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any Quary than