मलोह मे जिम निर्माण को बीडीसी सदस्य अमरू राम ने दिए 1.10 लाख

बीडीसी सदस्य अमरू राम ने  मलोह मे जिम निर्माण को दिए 1.10 लाख 
जैदेवी टीम ने जीती शहीद सैनिक दीनानाथ क्रिकेट ट्राफी 
सुंदरनगर, 
सुंदरनगर उपमंडल के भनवाड में आयोजित शहीद सैनिक दीनानाथ क्रिकेट ट्राफी प्रतियोगिता जैदेवी टीम ने 34 रनों से जीत ली है। भनवाड में शहीद सैनिक दीनानाथ क्रिकेट ट्राफी के समापन में विजेता और उप विजेता टीमों को ट्राफी और नकद इनाम भेंट कर सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य भूपेंद्र ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि व बीडीसी सदस्य अमरू राम ने बतौर विशेष अथिति शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने आयोजाकों को 51 सौ और 31 सौ की सहयोग राशि प्रदान की। इस दौरान बीडीसी सदस्य अमरू राम ने निधी से जिम निर्माण के लिए 1.10 लाख की राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इससे भनवाड और मलोह के खेलमैदान का जिर्णोद्धार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहीद सैनिक दीनानाथ क्रिकेट ट्राफी में 14 टीमें शामिल हुई है। जिसमें फाइनल मैच जैदेवी और धारंडा की टीम के बीच खेला गया है, जिसमें जैदेपी की टीम ने 34 रनों के अंतर से ट्राफी अपने नाम की है। उन्होंने कहा कि विजेता जैदेवी की टीम को ट्रफी और 7100 और उपविजेता धारंडा की टीम को 5100 की नकद राशि बतौर इनाम भेंट कर सम्मानित किया गया है।

About Himachaltoday.in -by Ansari.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any Quary than