राफेल विमान सौदे की जांच, केंद्रीय जांच ब्यूरो क्यों मना कर रहा

राफेल विमान सौदे की जांच, केंद्रीय जांच ब्यूरो क्यों मना कर रहा  

हिमाचल प्रदेश राजीव गांधी पंचायती राज संगठन ने बोला हमला 

नाम बदलकर भारत से व्यवसाय कर रहे वर्तमान सरकार में बैठे लोग 

सुंदरनगर, 10 नवम्बर (नेक्सट न्यूरज) 


हिमाचल प्रदेश राजीव गांधी पंचायती राज संगठन ने केंद्र सरकार पर तिखा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा के इशारे पर केंद्रीय जांच ब्यूरो ने माना किया राफेल विमान सौदे में कथित हुई लेने देने रिश्वत की जांच नही करेगा। संगठन के प्रदेश सह संयोजक हीरा पाल सिंह ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय जांच ब्यूरो क्यों मना कर रही, दूसरी तरफ  जिस अगस्त वेस्ट लैंड कंपनी को कांग्रेस शासित यूपीए सरकार में ब्लैक लिस्ट कर दिया था, रिश्वत के आरोप लगने के बाद जिसको कांग्रेस के नेताओ से जोड़ते थे, वर्तमान सरकार में बैठे लोग आज उसका नाम बदलकर भारत से व्यवसाय कर रहे है। 

वर्तमान में जांच एजेंसियां मौन क्यों बन गई है। उन्होंने कहा आज जांच का दायरा बंद कर दिया। भाजपा शासित केंद सरकार आज जांच एजेंसियां सिर्फ  दल बदल करवाने में, विपक्ष के नेताओ में भय पैदा करने के लिए रह गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि देशभक्ति बनने का दिखावा धर्म, क्षेत्रवाद को बढ़ावा जनता को बरगलाने के लिए दिया जा रहा है। भाजपा देशभक्ति के नाम पर आडंबर रचने तक सीमित हो कर रह गई है। असली मुद्दों पर अगर कोई बात करता है तो उसे गद्दार देशद्रोही कह दियया जा रहा है। बढ़ती महंगाई बढ़ती बेरोजगारी के ऊपर कोई चर्चा नहीं की जा रही है। 

About Himachaltoday.in -by Ansari.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any Quary than