सुंदरनगर ईगल स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट्स के 22 ने पास की कलर बैल्ट परीक्षा

सुंदरनगर ईगल स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट्स के 22 बच्चो ने पास की कराते की कलर बैल्ट परीक्षा
      Next 2News Himachal
ईगल स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट्स संस्था के सौजन्य से कराटे की कलर बैल्ट का आयोजन किया गया।                                        सुंदर नगर की ईगल स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट्स संस्था के 22 बच्चो ने कराते की कलर बैल्ट की परीक्षा आयोजित की गई इस परीक्षा का आयोजन गाेजू रियू कराते डू सौफ इंडिया  के हैड ऑफिस नौलखा में हुआ । मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर प्रियंका वर्मा ने शिरकत की ईगल कराते अकादमी के सचिव सेनसाई कृष्ण लाल भूपी ने बताया की इस परीक्षा मै ईगल अकादमी के 20 बच्चों ने भाग लिया कलर बैल्ट की ग्रेडिंग परीक्षा  गाेजू रियू कराते डू सौफ इंडिया के तकनीकी निदेशक रेंशि हंसराज और सेंसाई खूब राम  के मार्गदर्शन में हुई । अंकुश राणा, अवन्या वर्मा, सरण्या,ने येलो_ 1 और उत्कर्ष ठाकुर ,प्रियांश सोनी,आदर्श कटोच,यथार्थ नरेश ठाकुर,वेदिका शर्मा , गुर जशन सिंह, निचुल प्रहवी, ने येलो _2 रेयांश चौहान, शगुन शर्मा, विक्रांत ने ऑरेंज बेल्ट,सुयश शर्मा,श्रेयांश शर्मा,ने ग्रीन बैल्ट, आदित्या धवन ने परपल बेल्ट,महिमा ठाकुर ने ब्लू बैल्ट, सानवी ने ब्राउन 1 बेल्ट और तनीषा ठाकुर ने ब्राउन 3 बेल्ट हासिल की। 
डॉक्टर प्रिंयका वर्मा ने सभी बच्चो को बेल्ट प्रदान की और सभी बच्चो को आगे भी इसी तरह का बेहतरीन प्रदर्शन करने को कहा ईगल कराटे अकादमी के सचिव कृष्ण लाल भूपी सह सचिव रीना चौहान उपप्रधान उपमा शर्मा ,ओम प्रकाश, दिवेंद्र वशिष्ठ,कुलदीप, विक्रांत, राजकुमार, और बच्चो के अभिवाबको मौजूद रहे।

About Himachaltoday.in -by Ansari.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any Quary than