शिक्षा और खेलकूद से बनेगा नशा मुक्त हिमाचल


सरकार हर साल युवाओ को देगे एक लाख रोज़गार 
कांग्रेस नेता ब्रह्मदास चौहान ने युवाओं  का किया आह्वान
शिक्षा और खेलकूद से बनेगा नशा मुक्त हिमाचल
फ्रेंड इलेवन ने  जीती मैदान गढ़ की
 ट्रॉफी
       Next 2news Himachal 
 सुंदर नगर। 
सुंदरनगर उपमंडल के तहत सीनियर सेकेंडरी स्कूल ब्रोकडी में मैदान गढ़ में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए कांग्रेस नेता ब्रह्मदास चौहान ने युवाओं  का किया आह्वान कि शिक्षा और खेलकूद से
नशा मुक्त हिमाचल बनेगा। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू की सरकार हर साल युवाओ को एक लाख रोज़गार देगी। 
टूर्नामेंट की जानकारी देते हुए आयोजक पक्ष ने कहा कि सुंदर नगर , करसोग औऱ नाचन से 24 टीमों ने भाग लिया। मंगलवार  को इसी मैदान में फाइनल मैच खेला गया। इस टूर्नामेंट का समापन प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के  अनुसूचित जाति के विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रह्म दास रहे।
फाइनल मैच में डिफॉल्टर बॉय ब्रोकडी और फ्रेंड इलेवन कमरुनाग के बीच हुआ।
 टॉस जितने के बाद ब्रोकडी टीम ने  56रन बनाए । फ्रेंड्स इलेवन  टीम ने 3 विकेट खोकर 58 रन बनाए और मैच जीत लिया । इस मैच में गुलजारी मैन ऑफ द मैच रहे । 
इस मौके पर मुख्यअतिथि ने फ्रेंड इलेवन कमरुनाग  को विजेता पुरस्कार के रूप में 30 हजारऔर डिफॉल्टर बॉय ब्रोकडी उपविजेता पुरस्कार के रूप में 15 हजार नकद के साथ ट्रॉफी दी गई । मैन ऑफ द सीरीज  छविल को दो हजार रुपये औऱ ट्रॉफी दी । बेस्ट बैट्समैन छविंद्र को 1500 रुपये नकद औऱ  ट्रॉफी दी। उसी बेस्ट बॉलर भानु को भी  इनाम मिला।विकेट कीपर  साहिल को एक हजार नकद औऱ ट्रॉफी दी गई।बेस्ट फील्डर पुनीत को पांच सौ का  इनाम दिया गया। मैन ऑफ दा मैच फाइनल  गुलजारी को पांच सौ रुपये दिया गया। एम्पायर गुलशन औऱ हुक्म को भी सम्मानित किया।
 इस मौके पर मुख्यअतिथि के साथ आयोजक चेतन कुमार,दीपाल कृष्ण और संजय कुमार,पुरखु राम साहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता काहन चंद,हेम राज,रमेश,बृज लाल,हंस राज ,तोईश उपस्थित रहे।
सुंदरनगर से अंसारी। 

About Himachaltoday.in -by Ansari.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any Quary than