कीरतपुर मनाली फोरलेन पर सुंदरनगर में लहराई तलवारे
पर्यटकों की सरेआम गुंडा गर्दी से सहमे स्थानीय लोग
घटना से प्रदेश में पुलिस की सुरक्षा की खुली पोल
सुंदरनगर (अंसारी)।
कीरतपुर मनाली फोरलेन पर सुंदरनगर में तलवारे लहराई गई है। पर्यटकों की सरेआम गुंडा गर्दी से जहा स्थानीय लोग सहमे है और वही घटना से प्रदेश में पुलिस की सुरक्षा की पोल खुल गई है। देवभूमि के नाम से प्रसिद्ध शांत हिमाचल प्रदेश में घूमने आए पर्यटकों द्वारा छोटी मोटी घटना पर सरेआम तलवारे लगराने की घटनाए आम हो गई है।
शांत प्रदेश में बाहरी राज्यों के पर्यटको की जहां प्रतिवर्ष हजारों की संख्या बड़ रही है, वही प्राकृतिक सुंदरता को निहारने आए पर्यटकों के साथ अपराधिक प्रवृत्ति के लोगो की मौजूदगी भी बड़ रही हैं। इससे जहां एक ओर पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है, तो कुछ लोग घूमने के नाम पर यहां पर सरेआम गुंडागर्दी कर यहां के शांत माहौल को बिगाड़ रहे है।
पुलिस प्रबंधन की सुरक्षा और चौकसी के प्रबंधों की पोल भी खुल गई है। कई पर्यटक यहां पर अपनी गाड़ियों में हथियार रख कर चल रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला गत देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे जिला मंडी के सुंदरनगर में किरतपुर-मनाली फोरलेन पर देखने को मिला। जहां पर्यटकों के गुट एक दूसरे के वाहन से आगे निकले की जल्दी में भिड़ गए और देखते ही देखते झगड़ा बड़ गया। हराबाग के निकट पर्यटकों ने बीच सड़क में वाहन खड़े कर सरेआम तलवारें लहराई गई। इस दौरान वाहनों की लंबी कतारें लगी और जाम लग गया। पर्यटकों के सरेआम इस तरह से तलवारें लहराने और जोर जोर से बहस बाजी के मंजर देख कर स्थानीय निवासी सहम गए।
थोड़ी देर बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पर्यटकों की यह गाड़ियां अपने गंतव्य की ओर रवाना हुई।
पहले भी पर्यटक कर चुके है ऐसी हरकत
इस तरह के पहले भी प्रदेश में दर्जनों मामले सामने आ चुके हैं। पर्यटक नगरी मनाली में जब पर्यटकों ने सरेआम तलवार लहराई है। इन घटनाओं ने शांत प्रदेश में अशांति फैलाने का कार्य किया। अगर उस दौरान सख्त कार्रवाई अमल में लाई गई होती तो शायद इस तरह की हरकतें कुछ पर्यटकों द्वारा न की जाती।
पर्यटक के रूप में डेरा जमा कर बैठे एक हत्या के आरोपी को पकड़ा गया है। हाल ही में पंजाब पुलिस उसे गिरफ्तार करके ले गई, जो सुंदरनगर में कमरा लेकर रह रहा था। यह सब भी पर्यटन की आड़ में पनप रहा है। ऐसे में हिमाचल पुलिस द्वारा सुरक्षा को लेकर किए प्रबंधों की पोल खुल गई है।
इधर, इस संबध में डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने कहा कि शिकायत प्राप्त होने पर मामलों में उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any Quary than