बसपा हिमाचल प्रदेश संगठन में करेगी बदलाव।
पचास प्रतिशत पदों पर युवाओं और महिलाओं को मिलेगा मौका
हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों में आए परिणामों को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने संगठन में बदलाव की प्रक्रिया शुरू कर दी है हिमाचल प्रदेश बहुजन समाज पार्टी ने संगठन में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में पहल की है। 18 जनवरी 2023 बहुजन समाज पार्टी हिमाचल प्रदेश की ओर से प्रदेश, लोकसभा, जिला और विधानसभा स्तर पर संगठन में बदलाव की प्रकिया फरवरी 2023 से शुरू होगी।
प्रो प्रेम कुमार हवाल, प्रदेश महासचिव, बसपा हिमाचल प्रदेश ने महत्वपूर्ण जानकारी सांझा करते हुए कहा की बसपा ने हिमाचल प्रदेश में अलग अलग स्तर पर चुनाव और संगठन संबंधित फीडवैक की प्रक्रिया की शुरुआत 15 जनवरी 2023 को बहन कुमारी मायावती के जन्म दिवस पर प्रदेश स्तरीय जनकल्याणकारी दिवस कार्यक्रम में हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से शुरुआत की है जिसमे विपुल कुमार प्रदेश प्रभारी, नरेश जाटव प्रदेश प्रभारी, नारायण आजाद प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश भर से आए कार्यकर्ताओं से विस्तृत चर्चा के बाद शुरू किया गया है।
जिसमे पार्टी में अलग अलग स्तर पर कई वर्षो से पदों पर बैठे निष्क्रिय पदाधिकारिओ की सूची भी तैयार करने का निर्णय लिया गया है।
बसपा पार्टी संगठन में निष्क्रिय पदाधिकारिओ से पार्टी को हो रहे नुकसान की समीक्षा भी की जाएगी तथा बसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती के दिशा निर्देश पर पचास प्रतिशत पदों पर युवाओं और महिलाओं को प्राथमिकता से महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जाएगी ।
उन्होंने कहा की पार्टी कार्यकर्ता संगठन में हो रहे बदलाब में अपनी सकारात्मक भूमिका अदा करे और नई जिम्मेदार लेकर पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्य शुरू करे जिससे हिमाचल प्रदेश के कोने कोने में नए कार्यक्रम शुरू किए जा सके और आम जनता की उम्मीदों पर खरा उतरकर हिमाचल प्रदेश के विकास और समृद्धि के नए आयाम स्थापित करने में मजबूत सहभागिता सुनिश्चित की जा सकती है ।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any Quary than