झूँगी टीम ने शिवा कप क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच
Next 2News Himachal
सुंदरनगर की झूँगी टीम ने शिवा कप क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच जीत लिया है। झूँगी में शिवा कप क्रिकेट टूर्नामेंट का शुम्भारम्भ हो गया है। यह टूर्नामेंट हर वर्ष करवाया जाता है । इस टूर्नामेंट में 32 टीमें भाग लेगीं।
इस टुर्नामेंट के मुख्यअतिथि विक्की ठाकुर सचिव ज़िला कांग्रेस कमेटी मंडी रहे। इसमें 32 टीमें भाग लेगीं। मुख्य अतिथि ने आयोजककर्ता कमेटी को 3100 रुपये की राशि और साथ में क्रिकेट किट देने की घोषणा की।
कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य से की झुंगी में खेल मैदान बनाने की मांग
युवाओ को नशे से बचने और खेलकूद का बढ़ावा देने का आह्वान किया है। उन्होंने साथ में ये भी कहा के खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह से झूँगी में एक क्रिकेट मैदान बनाने का निवेदन करेगें ताकि हमारी युवा पीढ़ी को एक अच्छा क्रिकेट ग्राउंड खेलने को मिल सके । विक्की ठाकुर का जन्म भी झूँगी में ही हुआ है और इस जगह से उनका हमेशा लगाव रहा है, वो खुद एक अच्छे क्रिकेट प्लेयर रहे है । उनकी शिक्षा भी झूँगी स्कूल से ही हुई है । उन्होने इस मान समान देने के लिये कमेटी का धन्यवाद किया ।
टूर्नामेंट विजेता को मिलेगा प्रथम पुरस्कार 31000 और ट्राफी
इसमें प्रथम पुरस्कार 31000 और द्वितीय पुरस्कार 15000 साथ में ट्रॉफी दी जायेगी। मैन ऑफ द सीरीज 1100 रुपये साथ में ट्रॉफी दी जायेगी ।
झूंगी टीम ने जीता टूर्नामेंट का पहला मैच
इस टूर्नामेंट का पहला मैच झूँगी और धरवार टीम के बीच खेला गया । टॉस जितने के बावजूद झूँगी ने पहले फिल्डिंग ली और धरवार टीम ने 73 रन बनाए। जबकि झूँगी टीम ने 7 विकेट खोकर 75 रन बनाए और मैच जीत लिया। इस मैच में विकास मैन ऑफ द मैच रहे ।
More:
https://next2newshimachal.blogspot.com/2023/01/5000.html
निहरी कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष आत्मा राम रहे मुख्यातिथि
इस मौके पर मुख्यातिथि के साथ निहरी कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष आत्मा राम, रमेश कुमार, खेम सिंह, खीरा मनी, मेहर सिंह, बोध राज, उपेंद्र कुमार, नेत्र सिंह, तुला राम, वीरेंद्र वर्मा उपस्थित रहे।
More:
https://youtu.be/mY4-yTKB1GI
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any Quary than