व्यापारियों ने धनोटू में लखदाता पीर के प्रांगण में गुरु महाराज के झंडे का किया बस्तर करण

लोहड़ी पर लखदाता पीर दरगाह पर चढ़ाई चादर 
Next2news Himachal

लोहड़ी के इस पावन अवसर पर आज शनिवार सुबह को नाचन के कांग्रेस नेता और कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट जोन सुंदरनगर के अध्यक्ष ब्रह्मदास चौहान की अध्यक्षता में व्यापारियों ने शहीद राजेश चौहान चौक धनोटू स्थित लखदाता पीर के प्रांगण में गुरु महाराज के झंडे के बस्तर लगाने और लखदाता पीर मंदिर में चादर चढ़ाई गई।
यह भी पढ़े: https://next2newshimachal.blogspot.com/2023/01/blog-post_14.html
इस अवसर पर प्रसाद की वितरित किया गया।

About Himachaltoday.in -by Ansari.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any Quary than