Lohadi: सुंदरनगर हैपी यंग I.T.I को मिलेगी हजारों की किट:

सुंदरनगर हैपी यंग I.T.I ने हर्षोल्लास से मनाई लोहड़ी
संयुक्त निदेशक ने की किट देने की घोषणा
   Next 2News Himachal 
सुंदर नगर हैपी यंग I.T.I  कॉलोनी में लोहड़ी का त्योहार अत्यंत धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर तकनीकी शिक्षा संयुक्त निदेशक देवी चंद ( Devi Chand , HAS , Joint Director Technical Education) हिमाचल प्रदेश ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की l विद्यार्थियों द्वारा कल्चरल प्रोग्राम में नाटी व बॉलीवुड डान्स का आयोजन किया गया वहीं मंडी वॉयस सुरेश सोहेल और निशा द्वारा सुंदर नगमों की प्रस्तुति दी l इस अवसर पर अतिथि के रूप में आखिल भारतीय वुशु एसोसिएशन के सदस्य पी एन आजाद शामिल हुए। 
यह भी पढ़े: 
https://next2newshimachal.blogspot.com/2023/01/blog-post_14.html
इस अवसर पर विद्यार्थियों को 13, हज़ार रुपये की किट प्रदान करने का ऐलान किया गया है।  संस्थान के प्रधानाचार्य श्री कुणाल शर्मा वह अध्यापक वर्ग द्वारा सभी को लोहड़ी के त्योहार की हार्दिक शुभकामनाएँ प्रदान की गई l

About Himachaltoday.in -by Ansari.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any Quary than