वशेष योग्यता प्राप्त बच्चियों से मिल कर भावुक हो गए हिमाचल के राज्यपाल अर्लेकर

 वशेष योग्यता प्राप्त बच्चियों से मिल कर भावुक हो गए हिमाचल के राज्यपाल अर्लेकर  

सुंदरनगर में एचपीआईसीऐस को राज्यपाल ने दिया स्मार्ट क्लासरूम और एक लाख 

सुंदरनगर 27 दिसम्बर 

नेक्स्ट न्यूज हिमाचल 

 हिमाचल के एकमात्र विशेष योग्यता प्राप्त बच्चियों के संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर  विशेष योग्यता प्राप्त बच्चियों से मिल कर भावुक भी हो गए। उन्होंने कहा कि यह बच्चे अद्भुत बच्चे हैं जिनमें बहुत सा हुनर है। रविवार को सुंदरनगर के विशेष योग्यता प्राप्त बच्चियों के संस्थान में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर विशेष बच्चों ने संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया और कुछ बच्चों ने राज्यपाल से प्रश्न भी किए जिनका उत्तर देते हुए राज्यपाल भावुक भी हो गए। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि इन बच्चों में बहुत सा हुनर है। समाज का यह दायित्व है कि इन बच्चों के हुनर को सही दिशा में प्रयोग किया जाए और राज्यपाल ने इन बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।


इस अवसर पर विशेष रूप से मौजूद रही रेड क्रॉस हॉस्पिटल वेलफेयर सेक्शन की अध्यक्षा साधना ठाकुर ने भी बच्चों के हुनर को सराहा और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होने कहा इन बच्चों की भाषा समाज को भी सीखने की जरूरत है, ताकि ऐसे बच्चों के साथ सही संचार हो पाए। इस अवसर पर राज्यपाल ने एचपीआईसीऐस के लिए स्मार्ट क्लासरूम और एक लाख रुपए देने की घोषणा की है। इस अवसर पर स्टेट रेड क्रॉस हॉस्पिटल वेलफेयर सेक्शन की अध्यक्षा डॉ. साधना ठाकुर, निदेशक इसोमसा विवेक भाटिया सहित जिला और तहसील कल्याण अधिकारी व एचपीआईसीएस प्रधानाचार्य नीलम सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।  

About Himachaltoday.in -by Ansari.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any Quary than