मल्टी पर्पस वर्कर्स की मांगो को बजट सत्र मार्च 2023 में पूरा करे सरकार।

मल्टी पर्पस वर्कर्स की मांगो को बजट सत्र मार्च 2023 में पूरा करे सरकार। 
मंडी एसडीएम के माध्यम से भेजा मांगपत्र।
         N2N Himachal :
जल शक्ति विभाग मल्टी पर्पस वर्कर्स ने जनशक्ति विभाग में नियुक्त मल्टी पर्पस वर्कर्स की मांगो को बजट सत्र मार्च 2023 में रखने की मांग की है। 
शुक्रवार को मल्टी पर्पस वर्कर्स विवेक, विमल, मनीष ईशान, हंस राज और यादव सहित दर्जनों वर्कर्ज ने मंडी एसडीएम को मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू को एक ज्ञापन सौंपा है। 
जिसमे उन्होंने कहा है कि हिमाचल प्रदेश के जल शक्ति विभाग में पैरा नीति के तहत साल 2020 व साल 2021 में मल्टी पर्पस वर्कर्स जल शक्ति विभाग द्वारा नियुक्त किये गये थे। पैरा नीति के तहत हम मल्टी पर्पस वर्कर्स की तैनाती नियुक्ति 6 घंटे के लिए हुई थी। जबकि विभाग द्वारा हम मल्टी पर्पस वर्कर्स से 8 से 10 घण्टे बिना किसी अवकाश के काम लिया जा रहा है। जिसके लिए हमें 3900 रुपए प्रति माह शुल्क दिया जा रहा है, जिससे हमारे परिवार का जीवन बसर पालन पोषण करना इस महंगाई के दौर में बहुत ज्यादा मुश्किल हो गया है।
उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह (सुक्खू) से अपील की है कि इस मार्च 2023 के होने वाले बजट सत्र में हम मल्टी पर्पस वर्कर्स को भी और विभागों के कर्मचारियों की तरह मासिक वेतन दिया जाए। ताकि हम मल्टी पर्पस वर्कर्ज अपने अपने परिवार का जीवन बसर पालन पोषण सही से कर सके। कहा कि हम मल्टी पर्पस वर्कर्स को भी जल्द से जल्द विभाग में नियमित करने के लिए प्रावधान किया जाये। समस्त मल्टी पर्पस वर्कर्स की तरफ से आपका धन्यवाद करते हैं।

About Himachaltoday.in -by Ansari.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any Quary than