सुंदरनगर में विशेष योग्यता के बच्चों के साथ मनाया मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का जन्मदिन

सुंदरनगर में विशेष योग्यता के बच्चों के साथ मनाया मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का जन्मदिन


राकेश जम्वाल ने केक काटकर मुख्यमंत्री को बधाई दी 


14वीं राष्ट्रीय ग्रेप्पलिंग रेसलिंग के विजेता पहलवान किए सम्मानित 


सुंदरनगरए 6 जनवरी 

नेक्स्ट न्यूज हिमाचल 







                      विशेष योग्यता प्राप्त बच्चों के साथ सुंदरनगर विधायक राकेश जम्वाल

सुंदरनगर विधायक राकेश जम्वाल ने विशेष योग्यता प्राप्त बच्चों के साथ मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर जी का जन्मदिन मनायाद्य इस अवसर पर संस्थान के बच्चों के साथ राकेश जम्वाल ने केक काटकर मुख्यमंत्री को बधाई दी और उनकी दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ्य की मनोकामना की। 

इस अवसर पर संस्थान की बच्चियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया और विधायक राकेश जमवाल ने बच्चों को दोपहर का भोजन करवाया तथा फल बांटे और साथ ही बच्चों को 11 हजार रुपए भी भेंट किए। 

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप ठाकुर, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर, सुंदरनगर नगर परिषद के अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, जिला कल्याण अधिकारी आरसी बंसल, तहसील कल्याण अधिकारी विक्रांत जग्गा, एचपी आईसीएस की प्रधानाचार्य नीलम लागवाल उपस्थित रहे। 


इस अवसर पर आज विधायक राकेश जम्वाल ने महाराष्ट्र के आत्मा मालिक खेल केंद्र में चल रही 14वीं राष्ट्रीय ग्रेप्पलिंग रेसलिंग प्रतियोगिता में हिमालय रूप अखाडे के विजेता पहलवानों को शॉल और टोपी देकर सम्मानित किया और उनको भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विधायक राकेश जम्वाल ने बताया कि पहलवान जितेंद्र ने 2 स्वर्ण पदक, पहलवान मुकेश ठाकुर ने 2 स्वर्ण पदकए पहलवान दिनेश ठाकुर ने 1 स्वर्ण 1 रजत पदकए पहलवान जय देव ने 1 स्वर्ण 1 रजत, पहलवान धु्रव शर्मा ने स्वर्ण, पहलवान सिद्धार्थ ने कांस्य पदक जीत कर प्रदेश व ध्वाल अखाड़े का नाम पूरे हिंदुस्तान में रोशन किया। इस मौके पर कोच रूप सिंह ठाकुर भी उपस्थित रहे।                                             


About Himachaltoday.in -by Ansari.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any Quary than