मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में नाचन सहित प्रदेश में हो रहा चौमुखी विकास महादेव सीनियर सेकेंडरी स्कूल को मिला साइंस लैब भवन
विधायक ने महादेव में किए करोड़ों के शिलान्यास
सुंदरनगर, 6 जनवरी
नेक्स्ट न्यूज हिमाचल ब्यूरो
नाचन विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद चौहान ने एक दिवसीय दौरे के दौरान घांघल पंचायत में जहां एक ओर लाखों रुपए के उद्घाटन किए। वहीं करोड़ रुपए की योजना का शिलान्यास भी किया है। महादेव में वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में नाचन सहित प्रदेश में चौमुखी विकास हो रहा है और यह सब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ही देन है। नाचन विधानसभा क्षेत्र की नवगठित घांघल पंचायत के भवन का भी शिलान्यास संभव हो पाया है और उसकी राशि भी स्वीकृत हो गई है। उन्होंने कहा कि महादेव में शॉपिंग कंपलेक्स बनेगा, धनोटू में विश्राम गृह और विकास खंड कार्यालय धनोटू का भवन भी जल्द ही जनता को समर्पित किया जाएगा।
सुंदरनगर: महादेव सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में एमएलए नाचन विस विनोद कुमारजिला महांमंत्री नरेंद्र भंडारी ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में नाचन सहित प्रदेश में हो रहा चौमुखी विकास । उन्होंने कहा कि विधायक ने महादेव स्कूल में 40 लाख रुपए की लागत के परीक्षा हाल का उद्घाटन किया गया। उन्होंने एक करोड़ की लागत के पंचवटी योजना व इसके साथ 49 लाख की लागत के मोटर योग्य पुल और 22 लाख रुपए की लागत से बनने वाले घांघल ग्राम पंचायत भवन का भी शिलान्यास किया है।
इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किया। इस अवसर पर पंचायत प्रधान प्रताप ठाकुर, जैदेवी पंचायत प्रधान पवना ठाकुर, चांबी के प्रधान सुमित्रा देवी, विहिंप प्रदेशाध्यक्ष लेख राज राणा, बीडीसी उपाध्यक्ष विरेंद्र ठाकुर, भाजपा मंडल प्रधान सोहन सिंह ठाकुर,बीडीओ सुरेंद्र ठाकुर सहित काफी संख्या में लोग शामिल हुए।
(अंसारी)
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any Quary than