आउटसोर्स कर्मचारी लेटेस्ट न्यूज़ 2022--जल्द निर्णय नहीं किया गया तो सड़को पर उतरेंगे आउटसोर्स कर्मी


आउटसोर्स कर्मचारी लेटेस्ट न्यूज़ 2022

जल्द निर्णय नहीं किया गया तो सड़को पर उतरेंगे आउटसोर्स कर्मी


सुंदर नगर 3 जनवरी 

नेक्स्ट न्यूज़ हिमाचल ब्यूरो

हिमाचल प्रदेश आउटसोर्स कर्मचारी महासंघ ने कहा कि  आउटसोर्स कर्मचारियों को जल्द नियमित नहीं किया गया तो मजबूरन सड़कों पर उतर कर आंदोलन करना होगा  आउटसोर्स कर्मचारी लेटेस्ट न्यूज़ 2022  आउटसोर्स महासंघ के राज्य मीडिया प्रभारी होम कृष्ण ने कहा कि  प्रदेश सरकार की अनदेखी के एक दशक से नियमित करने की मांग के बाद कमेटी का गठन किया गया और जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे प्रदेश के विभिन्न विभागों मे कार्यरत 45 हजार आउटसोर्स कर्मियों को आस जगी है। 




यदुपति बने जिला मंडी आउट कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष

मंडी जिला की जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया रविवार को सुंदर नगर के अंबेडकर नगर सामुदायिक भवन में महासंघ के राज्य मीडिया प्रभारी होम कृष्ण की अध्यक्षता में चुनाव आयोजित किया गया चुनाव में यदुपति चौहान को मंडी जिला के अध्यक्ष चुना गया है विजय कुमार और हेमलता को उपाध्यक्ष डेविड को महासचिव कुलदीप और अजय ठाकुर को सह सचिव कृष्ण लाल और रामकृष्ण तथा सोनू को सलाहकार अंकित को प्रेस सचिव चुना गया है जबकि विकास वंदना कुमारी और शैलजा को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया है इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष यदुपति चौहान ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आउटसोर्स कर्मियों के लिए विभागीय कमेटी का गठन किया है जो आउटसोर्स कर्मियों के लिए सरकार की पॉलिसी तय करेगी।

 आउटसोर्स कर्मचारियों को जल्द नियमित नहीं किया गया तो सड़को पर उतरेंगे कर्मी

About Himachaltoday.in -by Ansari.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any Quary than