लक्ष्मी को कामयाबी ग्राम संगठन की कमान
कृष्णा सकलानी को बनाया गया सचिव
जोगिंद्रनगर उपमंडल के दरंग के विकास खंड की ग्राम पंचायत रोपापधर के सात स्वयं सहायता समूहों को जोड़कर कामयाबी ग्राम संगठन का गठन किया गया। इस अवसर पर महिला शक्तिकरण को लेकर चर्चा की गई और प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रहे शोषण और अत्याचारों के लिए वर्तमान व्यवस्था को जिम्मेदार ठहराया गया है।
दरंग क्षेत्र में रविवार को पंचायत मुख्यालय रोपापधर में विशेष बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आईसीआरपी अंजलि कुमारी ने विशेष रूप से शिरकत की। इस मौके पर लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह की प्रधान लक्ष्मी को सर्वसम्मति से संगठन की प्रधान चुना गया। इसके अलावा भटवाड़ वार्ड के नैना स्वयं सहायता समूह की सचिव कृष्णा सकलानी को सचिव की कमान सौंपी गई। वहीं स्वयं सहायता समूह भटवाड़ की प्रधान उर्मिला देवी को कोषाध्यक्ष जबकि ललिता को उपप्रधान व रेखा देवी को सह सचिव की जिम्मेवारी सौंपी गई।
फ़ोटो कैप्शन
नव गठित कामयाबी ग्राम संगठन की पदाधिकारी व सदस्य सामूहिक चित्र में।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any Quary than