यूक्रेन से डाक्टरी कर सुशील ने पहले अवसर में पास की एफ एम जी ई

निहरी के सुशील कुमार ने पास की एफ एम जी ई 
यूक्रेन से डाक्टरी कर पहले अवसर में  बाजी मार माता पिता का नाम किया रोशन
                                      Next2news Himachal 

(एम सी आई) नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (एनबीई) ने दिसंबर 2022 सत्र के 20 जनवरी को आयोजित फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम (एफएमजीई) स्क्रीनिंग टेस्ट का परिणाम घोषित हो गया। जिसमे जिला मंडी के दुर्गम क्षेत्र निहरी निवासी मेहर सिंह व सरिता देवी के पुत्र सुशील कुमार ने डाक्टरी की यह परीक्षा पास कर ली है। 
सुशील कुमार ने यूक्रेन में डाक्टरी की परीक्षा प्राप्त की है और अपने देश में आकर पहले ही अवसर में यह परीक्षा पास की है। इन्होंने मंडी जिले और अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सुशील कुमार वर्तमान में निहरी अस्पताल में बतौर फार्मासिस्ट सेवाए प्रदान कर रहे है।
 बता दे कि इस टेस्ट में लगभग कुल 30540 उम्मीदवारों ने प्रवेश किया और जिसमे से लगभग 9840 उम्मीदवारों में परीक्षा पास की है। सुशील कुमार ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार (माता पिता) मेहर सिंह व सरिता देवी को दिया।

About Himachaltoday.in -by Ansari.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any Quary than