एल ई डी एवं सोलर लाइट बनाने के तरीके सीख रही महिलाए
रेपइरिंग, पेकिंग, एवं असेम्ब्लिंग के गुर बताए
मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल के भनवाड पंचायत में 15 दिवसीय एल ई डी एवं सोलर लाइट प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम किया गया । जिसमे स्वंय सहायता समूहों की 30 महिलाओं ने इस प्रशिक्षण में भाग लिया ।
परस राम ने जारी बयान में कहा कि महिलाओं को स्वरोजगार उमूलन प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इसके तहत महिलाओं को एलईडी बल्ब, झालर, डाउन लाइट सोलर लैम्प अंगुरा झालर आदि बनाने का रेपइरिंग, पेकिंग, एवं असेम्ब्लिंग करना सिखाया जाएगा । यह कार्यक्रम हेल्पिंगहैन्ड वेल्फेर एण्ड एजुकेशन ट्रस्ट मंडी (हेल्पिंगहैन्ड संस्था) एवं नाबार्ड शिमला के सहयोग से कराया जा रहाँ हैं । जिसमे मैक इन इंडिया को आगे बढ़ाने में सहयोग मिलेगा। प्रशिक्षण के बाद जिसमे स्वंय सहायता समूहों की महिलाओं को कच्चा माल और मार्केटिंग का सहयोग किया जाएगा । जिसमे प्रतिदिन 200 से 500 रुपए की कमाई हो जाएगी । प्रशिक्षण के लिए हेल्पिंगहैन्ड संस्था ने मास्टर ट्रैनर विवेक सिंह, विनीत ,हिमांशु को स्पेशल इस प्रशिक्षण के लिए दिल्ली से बुलवाया हैं । इस कार्यक्रम में ज़िला विकास प्रबंधक राकेश वर्मा मुख्य अतिथि रहें, उन्होंने कहाँ की इस प्रकार का प्रशिक्षण हिमाचल में आजतक नहीं दिया गया । हेल्पिंगहैन्ड संस्था से अध्यक्ष कपिल, शीतल ,उमाकांत जोशी ,श्याम लाल, परस राम तथा गाँव प्रधान उर्मिला ठाकुर उपसतिथ थे ।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any Quary than