शिक्षक गतिविधि आधारित शिक्षण के सीख रहे टिप्स।
बीआरसीसी भवन पधर में निपुण हिमाचल के तहत दी ट्रेनिंग।
बीआरसीसी भवन पधर में आयोजित हुई कार्यशाला के तीसरे दिन संपर्क फाउंडेशन की जिला कार्यक्रम समन्वयक मोनिका ठाकुर ने सिखाये गुर।
मंडी। शिक्षा खंड दरंग-2 की प्राथमिक पाठशाला के शिक्षक गतिविधि आधारित शिक्षण के टिप्स सीख रहे हैं। बीआरसीसी भवन पधर में समग्र शिक्षा के तहत निपुण हिमाचल की 5 दिवसीय कार्यशाला चल रही है। जिसमें खंड के करीब 40 शिक्षक हिस्सा ले रहे हैं। कार्यशाला के तीसरे दिन बुधवार को संपर्क फाउंडेशन की ओर से जिला कार्यक्रम समन्वयक मोनिका ठाकुर ने विशेष रूप से शिरकत की। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों को नौनिहालों को अंग्रेजी विषय का खेल-खेल में गतिविधि आधारित ज्ञान देने के टिप्स सिखाए।
कार्यशाला में जिला स्त्रोत व्यक्ति खूब राम, खंड स्त्रोत व्यक्ति पामीला मल्होत्रा, तनवी शर्मा शिक्षकों को गतिविधि आधारित शिक्षण के टिप्स सीखा रहे हैं। इस मौके पर बीआरसीसी अशोक कुमार भी विशेष रूप से मौजूद रहे।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any Quary than