12 वर्षों बाद शुरू हुआ देव श्री माहूनाग का खुण्डे रा फेरा
एक महीने की खुण्डे रा फेरा पर रवाना रोहांडा खून देव श्री मूल माहूंनाग
सुंदरनगर, 18 दिसम्बर
देक्स्ट न्यूज (हिमाचल ):
मंडी जिले के रोहांडा खून के प्रसिद्ध देव श्री मूल माहूंनाग 12 वर्षों के बाद अपने क्षेत्र के देव का खुण्डे रा फेरा पर एक महीने की यात्रा पर जय श्री मूल माहूंनाग, सबकी रक्षा करना प्रभु के नारों के साथ देव गुर और कारदार रवाना हुए। 12 वर्षों के बाद होने वाले इस शाही यात्रा के दौरान मूल माहूंनाग जी अपने सभी पूर्व निर्णारत स्थानों पर विराजेंगे और श्रद्धालुओं को आर्शीवाद देंगे। मूल माहूंनाग मंदिर निर्माण कमेटी निहरी के सचिव विक्की ठाकुरने कहा कि माहूंनाग जी का अपने ज्येष्ठ खुण्डा फेगल में रात्रि ठहराव करने क उपरांत रवाना होंगे। यहां माहूंनाग जी भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करेंगें। इस अवसर पर क्षेत्र के सभी परिवार सहित ग्रामीण मूल माहूंनाग जी का दिव्य दर्शनों का लाभ व आशीर्वाद प्राप्त करें।
सुंदरनगर: एक महीने की खुण्डे रा फेरा पर रवाना होने के समय पर रोहांडा खून देव श्री मूल माहूंनाग, देव गुर और कारदारों का चित्र (अंसारी)
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any Quary than