कसोल और हरनोडा की महिलाओं ने गाया देश भक्ति का गीत
आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य मे सांस्कृतिक कार्यक्रम
सुंदरनगर 30 दिसंबर
एनटीपीसी कोलडैम परियोजना में आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन बड़े हर्षोल्लास से किया जा रहा है। इसी कडी में परियोजना प्रभावित गांव कसोल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महिला मंडल कसोल और हरनोडा की महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया व महिलाओं ने गाया देश भक्ति का गीत । इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ममता ठाकुर, अध्यक्षा संगिनी संघ ने संघ की सदस्यों तथा महिला मंडल कसोल की सदस्यों के साथ मिलकर दीप प्रज्जवलित करके किया। इस कार्यक्रम में आंगनवाडी वृत हरनोडा की सुपर वाइजर भटटी धीमान उपस्थित रही। इस कार्यक्रम की शुरुआत महिलाओं ने सरस्वती वंदना समूहगान गाकर की। इसके उपरांत महिलाओं ने देश भक्ति से प्रेरित एकल व समूहगान की अनेको प्रस्तुतियां देकर उपस्थित लोगों का मनोरंजन किया।
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर कार्यक्रम में भाग लेते कोलडैम परियोजना के विस्थापित और संगिनी संघ के सदस्य
इसके अलावा महिलाओं ने प्रेरणदायक नाटक की भी प्रस्तुती दी जिसका लोगों ने खूब आनंद लिया। ऊर्जा सरंक्षण को बढ़ावा देने के उददेश्य से इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ममता ठाकुर ने सभी महिला मंडल की सदस्याओं को एलईडी टार्च लाइट उपहार स्वरुप भेंट की। कार्यक्रम के अंत में अक़्सा नेहाद, सीएसआर कार्यकारी ने महिलाओं के लिए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
(अंसारी)
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any Quary than