_आत्महत्या के कारणों की जांच कर रहीं पुलिस,
_फंदे पर लटकाने से पहले की थी वीडियो कॉल
Next 2news Himachal:
सुंदरनगर।
सुंदरनगर उपमंडल के तहत निहरी तहसील के बलग गांव निवासी 26 वर्ष की लड़की ने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी। मृतका की पहचान कल्पना देवी पुत्री खुब राम निवासी गांव व डाकघर बलग के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार कल्पना ने एमए पास कर बीएड और टैट पास की थी। वह पुंघ में एक किराए के कमरे में रहती थी। दोपहर बाद से ही वह अपने कमरे में बंद थी। शाम के समय भी बंद कमरे को देखते हुए मकान मालिक को शक हुआ। उन्होंने कमरे की खिड़की से देखा तो कल्पना फंदे से लटक रही थी। उन्होंने उसकी सूचना पुलिस के साथ उसके परिजनों को भी दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजे की कुंडी तोड़ का शव को कब्जे में ले लिया। इस अवसर मृतका का भाई भी अपने रिश्तेदार के साथ वहां पहुंच गया। मृतका ने आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम क्यों उठाया। इसका सही पता जांच के उपरांत होगा। बताया गया है कि एक लड़के ने उसे प्यार के झांसे में लेकर बरगलाया था। कथित रूप से लड़की को बहलाने से पहले वह विवाहित था और लड़की को धोखा दे रहा था। फंदा लगाने से पहले लड़की ने किसी को वीडियो कॉल भी थी।
सुंदरनगर डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि मामला कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any Quary than